Friday, 14 September 2018

राज कपूर की तीसरी कसम फिल्म देखी है..

... हाल के मुंबई दौरे में ..युँ ही बातों-बातों में जब एक अॉटो वाले ने मुझसे पूछा की "जनाब आप कहॉ के रहने वाले हैं..." तो मैने कहा- " राज कपूर की तीसरी कसम फिल्म देखी है.. ये फिल्म जहाँ की कहानी पे बनी है ...मैं उसी जगह का हुँ।" ...कहानी से याद आया एक बार वर्ष २००३ के नई देल्ही कुतुब सेंटर में मीडिया मैनेजमेंट कोर्स के इंटरव्यू में विख्यात फिल्मकार बैंडिट क्वीन फेम्ड श्री बॉबी सिंह बेदी के इस प्रश्न का उत्तर मैं ठीक-ठीक नहीं बता पाया था.. कि राज कपूर की तीसरी कसम फिल्म किस कहानी पे आधारित है... जब की इसके लेखक कहानी कार श्री फनीश्वर नाथ रेणु का नाम मैं जानता था। ...आज भी बङा आश्चर्य होता है की कैसे इन महान आत्माओं ने जीवन के सरल भावों से जन्में उन अभिन्न सूत्रो को अपने लेखों मे पिरोया होगा। उस अॉटो ड्राईवर की एक बात याद आ गई.. "बाबू जी.. ये तो केवल नकाबपोशों का शहर है... असली फनकार तो आपके ही इलाकों से आते हैं। वर्ष २००७ में एक मित्र की शादी में अररिया गिद्धवास होते हुए एक जर्जर रास्ते से होकर रेणु जी के गाँव हिंगना औराही.. बचपन के कुछ मित्रों के साथ जा पहुँचा था।



 #teesrikasam  #rajkapoor #phanishwarnathrenu  #bobbysinghbedi 

www.vipraprayag.blogspot.in

No comments:

Post a Comment