
दूरियों को मत बांधो, उसे तय होने दो, जीवन सत्य को पा जाओगे, जब सूक्ष्म दिख जाएगा। पता नहीं मन ही मन ये विचार कुछ कौंधते से दिखे। बात उन दिनों की है जब मैं अपने शहर पूर्णियाँ से किशनगंज हर दिन आना जाना कर रहा था, एक नया इंजिनियरिंग कॉलेज खुला था वहाँ। पर कभी कभी ऐसा होता की कॉलेज के कुछ काम से जल्द ही वापस किशनगंज से पूर्णियाँ आना पड़ता। ऐसा ही था उस दिन भी, पर जैसे ही मैं किशनगंज वाले कॉलेज से पूर्णिया के लिए निकला कि पता नहीं कहाँ से घनघोर तेज बारिश होने लगी। कहा गया ज़रूरी कागजात हैं ज़रा संभाल कर लेते जाइएएगा। वहाँ से किशनगंज बस स्टैंड तक आते आते पूरा शरीर भींग गया था, और फिर बस से पूर्णियाँ तक डेढ़ घंटे का सफ़र। चलती बस में कपड़े भी थोड़े सूखते दिखे और फिर बस जैसे ही पूर्णिया बस स्टैंड को रुकी की फिर से मूसलाधार बारिश का सामना यहाँ भी। कागज़ातों को जल्दी पहुँचाना है सोचकर बस स्टैंड पर रखी अपनी स्कूटर से होती उस घनघोर बारिश में भींगते भागते रामबाग वाले हेड अॉफिस को आ पहुँचा, कागजात दिए और फिर तुरंत घर की ओर निकल पड़ा। ये सबकुछ बिल्कुल ही असहज सा था.. इतनी देर भींगते हुए लगा जैसे तबीयत भी साथ से जाती रही, तो मैं स्कूटर मेन रुट से अलग डी एम एस पी आवास वाले सेफ रूट से कम भीड़ भाड़ वाले उर्स लाईन कॉन्वेंट स्कूल के रास्ते होकर आने लगा, की चलो भीड़ से तो सामना नहीं होगा। घर आ ही रहा था की ठीक गांधी नगर वाले बड़े बड़े पेड़ों से लदे हरे भरे भींगते परिदृश्य में सामने से किसी पूर्व परिचित का आता जान पड़ा। हाथों में छाता लिए, मलिन मुख, मंद चाल और स्वेत वस्त्र धारण। मैं उन्हे क्रॉस कर आगे भी निकल गया पर एकाएक बीते वर्षो की उन यादों से मूँह मोड़ ना सका। मैने स्कूटर घुमाई और उनके पास आया, वो रुक से गये थे। मैने कहा फूफा " यहाँ देख रहा हूँ, की बात.!" "दादी ते नेय रहले.." उन्होने कहा। उनके कहे ये शब्द जैसे सूक्ष्म को दर्शा रहे थे। मेरी पूरी थकान जाती रही। जैसे लगा वो अपना भाग लेने ही मुझे इस रास्ते से लाई हो। मेरी दादी से बहूत बनती थी उनकी.. मेरी दादी श्रद्धा से उन्हें माँ बुलाती और वो मेरी दादी को बेटी कहती। जब तक मेरी दादी जीवित रही वर्षों का साथ नीभता गया। कुछ दिन पहले ही उस ब्राह्मण परिवार को कुछ कारण वश अपना सब कुछ छोड़ रंगभूमि मैदान के बगल में शरण लेना पड़ा था। मुझे आज भी याद है जब बचपन में मेरी दादी मुझे उनके फूंस के घर लेते जाती, तो जैसे मुझे लगता मैं सबरी के आश्रम में आ गया हूँ। अब वो सारे भाव मृत प्राय से थे। मेरे पास देने को कुछ नहीं थे, मेरे पास जो कुछ भी था मैं फूफा के हाथों में रख पाया ये जान कर...
No comments:
Post a Comment