Friday, 14 September 2018

..मेरी दोस्ती मेरा प्यार !!!

..मेरी दोस्ती मेरा प्यार !!! 

..कोई जब राह न पाए.. मेरे संग आए.. तो पग-पग दीप जलाऐ.. मेरी दोस्ती मेरा प्यार.. मेरी दोस्ती मेरा प्यार..। बचपन में देखे राजश्री प्रोडक्शन की "दोस्ती" फिल्म और इसके गानों ने तो जीने के मायने ही बदल के रख दिए.. दृश्यों में ब्लैक एंड व्हाइट होने के बावजूद भी.. इसके भावपूर्ण रंगों में ही जीना चाहता हूँ। ..आत्म दीपो भव: का तेज मिला तो कितने दीप जले.. सूर सजे.. मित्रगाण हूआ.. राग निकले.. मित्रवत् स्वर क्रमशः क्रमशः स्पर्धा में बदलने लगे। ..मन का नृप गौतम.. थोङा बुद्ध.. थोङा बुद्धू बन मित्र-महल से निकल पङा.. ऐकला चोलो रे.. विह्वल-त्राण लिए..। ..अंगुलिमाल ..मालामाल बन फिर कितने मित्रदोष मिले.. दोस्त बन फिर भी आस्तीनों में सजे रहे.. वे डँसते रहे.. मैं सहता.. रोता हँसता पगलाता .. ज्ञान-मोक्ष-अमृत लिए बस अपना.. मेरी दोस्ती मेरा प्यार.. मेरी दोस्ती मेरा प्यार..। प्रियमित्रों.. आज फिर कहता हूँ इस अद्भुत प्रेम-नीधी में.. मुझे सब कुछ है स्वीकार.. मुझे सब कुछ है स्वीकार.. क्योंकि मित्र ही होते जीवन का ऋंगार..। #happyfriendshipday

 www.vipraprayag.blogspot.in

No comments:

Post a Comment