अलविदा कैसेट्स..
..क्या दिन थे जब फिल्मी कैसेटों का एक अच्छा खासा जखीरा घर के ड्राईंग रुम में हमेशा मौजूद रहता था और फिर बिखरे कैसेट टेपों को उनके ही कैसेट कवर्स के साथ मिलाकर रखने की जद्दोजहद। लगभग हम उम्र वाले तमाम दोस्तों की जिंदगी के ये कुछ अनोखे से लम्हें आज भी झकझोरते जरुर होंगे.. और फिर अगर कोई टेप के रील टूटे पड़े हों तो बन जाईऐ इंजीनियर.. अपने महिन चार मुँह वाले स्क्रियु ड्राइवर के साथ। #cassettes
www.vipraprayag.blogspot.in
..क्या दिन थे जब फिल्मी कैसेटों का एक अच्छा खासा जखीरा घर के ड्राईंग रुम में हमेशा मौजूद रहता था और फिर बिखरे कैसेट टेपों को उनके ही कैसेट कवर्स के साथ मिलाकर रखने की जद्दोजहद। लगभग हम उम्र वाले तमाम दोस्तों की जिंदगी के ये कुछ अनोखे से लम्हें आज भी झकझोरते जरुर होंगे.. और फिर अगर कोई टेप के रील टूटे पड़े हों तो बन जाईऐ इंजीनियर.. अपने महिन चार मुँह वाले स्क्रियु ड्राइवर के साथ। #cassettes
www.vipraprayag.blogspot.in
No comments:
Post a Comment